बिहार में फिर हीट वेव का सितम,43 के करीब पहुंचा पारा.

सिटी पोस्ट लाइव : एक सप्ताह के राहत के बाद एकबार फिर से बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मंगलवार को शेखपुरा जिला बिहार का सबसे गर्म जिला रहा. शेखपुरा में सबसे अधिक 42.6 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार  फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 8 से 10 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है और हीट वेव का कहर रहेगा.भीषण गर्मी की वजह से एकबार फिर से स्कूलों के समय में बदलाव की संभावना है.गर्मी से राहत मिलने पर जिला प्रशासन ने 11 बजे तक स्कूल खोलने की इजाजत दी थी.

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों से हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की भी अपील की है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में कल के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें पूर्णिया, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर और बांका शामिल हैं. 11 मई को पटना, पूर्णिया, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, अररिया, बक्सर, भागलपुर और बांका में भी अलर्ट जारी किया गया है जबकि 12 मई को भी पटना, पूर्णिया, औरंगाबाद, सीवान, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया और बांका में चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा कि इस दौरान इन जिलों मेंअधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है.

heat wave