बिहार में भीषण गर्मी, पांच दिन तक नहीं बरसेंगे बादल.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  में पिछले दो दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा चूका है.प्रदेश में मॉनसून के  13 जून तक आने की संभावना है. पटना व गया में मॉनसून की पहली वर्षा 16 जून को हो सकती है, जबकि सारण में 18 जून को .  बीते 10 वर्षों में मॉनसून के दौरान प्रदेश में हुई वर्षा की बात करें तो 2013 के बाद कम वर्षा 2022 में दर्ज की गई. 2013 में 15 जून को मॉनसून ने दस्तक दिया था. इस दौरान मानसून सीजन में 722 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 30 प्रतिशत कम थी.

प्रदेश में प्रतिवर्ष मॉनसून सीजन में 1024.3 मिमी वर्षा का मानक है. बीते तीन वर्षों की बात करें तो प्रदेश में मॉनसून ने अपने निर्धारित तिथि पर प्रवेश किया था।2022 में समय पर मॉनसून का आगमान होने के बावजूद प्रदेश में महज 683 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 34 प्रतिशत कम दर्ज की गई थी.2020 में समय से मॉनसून के आगमन होने के बाद इस दौरान 1,272 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी. यह सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक थी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस बार भी प्रदेश में सामान्य व सामान्य से कम वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं. अल नीनो का प्रभाव होने से इसका असर वर्षा पर भी पड़ेगा.

Bihar Weather