पटना में गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड , नौ जिले लू की चपेट में.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है.  रविवार को तापमान फिर पटना में 10 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए 42.5 डिग्री पर पहुंच गया.इससे पहले वर्ष 2012 में चार जून को 44.1 डिग्री पर पहुंचा था.पटना समेत प्रदेश के 20 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.राजस्थान के जयपुर, जैसेलमेर, जोधुपर का अधिकतम तापमान पटना से कम रहा. जयपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, जैसलमेर का 36.0 डिग्री, जोधपुर का 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 11 जून तक प्रदेश में उष्ण लहर व लू का प्रभाव बना रहेगा.

अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को पटना समेत प्रदेश के भागलपुर, वाल्मीकि नगर, सबौर, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, बांका लू की चपेट में रहे. पूर्णिया, फारबिसगंज, खगड़िया, कटिहार में भीषण लू का प्रभाव देखा गया.अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के नौ शहरों के मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, जमुई, बांका, नालंदा, सिवान, मधुबनी, सारण, नवादा में लू का प्रभाव बना रहेगा। प्रदेश के आठ जिलों के पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, सुपौल, कटिहार, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, पूर्वी चंपारण में भीषण उष्ण लहर का अलर्ट है.

Bihar Weather