बिहार में सप्ताह भर लू से राहत नहीं, 19 जून तक मॉनसून के आसार.

सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में  10 दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. सोमवार को पटना व इसके आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद बादल छाने से  पटना समेत प्रदेश के 20 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है.मॉनसून अभी केरल से 250 किमी की दूरी पर अरब सागर में बीते तीन दिनों से स्थिर है. दक्षिणी अरब सागर में पश्चिमी हवाओं की बढ़ोतरी से मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है. प्रदेश में मानसून संभवत: 17-19 जून के बीच पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा.

प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. 13-17 किमी प्रतिघंटे की गति से चल रही गर्म हवा के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति है. भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा और कटिहार में लू का प्रभाव रहा. अगले पांच दिन तक मौसम का यही रुख रहेगा. लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Bihar Weather