बिहार में आंधी-पानी का अलर्ट, 26 शहरों का तापमान गिरा.

सिटी पोस्ट लाइव :मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा का प्रवाह व एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मध्यप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है. इनके प्रभाव से गुरुवार तक मौसम सामान्य बना रहेगा.अगले 24 घंटों के दौरान पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह व हल्की वर्षा की संभावना है.राजधानी समेत प्रदेश के अधियंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन व आंधी-पानी के आसार हैं. बादल छाए रहने व तेज हवा के प्रवाह होने के कारण धूप की तपिश कम होने के साथ मौसम सुहाना बना रहेगा.

 

बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. पटना समेत प्रदेश के 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 34.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर व डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पटना के अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे आने के साथ 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भागों में भी इसी प्रकार के मौसम बने रहने के आसार हैं. इन सभी मौसमी प्रभावों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है.इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि की संभावना है.

bihar weatherr