2 मई से बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार आज शनिवार को मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई से पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधियां उत्तरी बिहार की अपेक्षा से ज्यादा रहेगी. दो दिन बाद यानी 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

 

एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश व इसके आसपास इलाकों में बना हुआ है. मौसम सुहाना बना हुआ है. इसके प्रभाव से सूबे में कुछ जगहों पर आंधी-पानी की स्थिति बनेगी. अभी सूबे में कहीं भी लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के 28 ऐसे जिले हैं जहां के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बक्सर जिला 41.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा.

 

राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री, गया का 37.9 डिग्री, भागलपुर का 37.4 डिग्री, पूर्णिया का 36.6 डिग्री, पश्चिमी चंपारण 38.0 डिग्री, मुजफ्फरपुर 34.6 डिग्री, सारण 36.2 डिग्री, दरभंगा 36.0 डिग्री, सुपौल 36.2 डिग्री, पूर्वी चंपारण 37.5 डिग्री, अररिया 35.6 डिग्री, भागलपुर 34.2 डिग्री, शेखपुरा 38.3 डिग्री, जमुई 37.1 डिग्री, भोजपुर 39.4 डिग्री, औरंगाबाद 40.1 डिग्री, बेगूसराय 36.3 डिग्री, खगड़िया 30.8 डिग्री, बांका 36.8 डिग्री, कटिहार 36.2 डिग्री, नवादा 37.6 डिग्री और किशनगंज का पारा 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

bihar weatherr