पटना में भीषण लू की चेतावनी, उत्तर बिहार में मौसम रहेगा सुहाना.

सिटी पोस्ट लाइव :  राजस्थान से आने वाली गर्म हवा के प्रभाव से बिहार में बीते 10 दिनों से भीषण लू का प्रभाव बना हुआ है. प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों बाद लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने के आसार हैं.प्रदेश के कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका व जमुई में बिजली चमकने के साथ मेघा गर्जन व हल्की वर्षा की संभावना है.

 

नौ जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर व कटिहार में बिजली के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. पटना सारण, शेखपुरा व औरंगाबाद में भीषण लू का प्रभाव बना रहेगा.शनिवार को पटना व इसके आसपास इलाकों में नमी में वृद्धि होने के कारण उसम भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.प्रदेश में औरंगाबाद, शेखपुरा, भोजपुर 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे.लोगों को बेसब्री से मानसून का इंतज़ार है.लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं है.

Bihar Weather