जीवन होगा आसान, पटना में जल्द चालू होगें 5 CNG स्टेशन.

गांधी मैदान, डाक बंगला चौराहा , पाटलिपुत्र, कदमकुआं, कंकड़बाग में खुलेंगे सीएनजी स्टेशन.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में सीएनजी गाड़ियाँ चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है. गांधी मैदान, पाटलिपुत्र, कदमकुआं और कंकड़बाग इलाके के पेट्रोल पम्पों पर बहुत जल्द सीएनजी मिलेगा.  ईन सभी चार इलाकों में शुरुआत में एक-एक सीएनजी स्टेशन बनेगा. डाकबंगला के पास अगले दो महीने के अंदर एक सीएनजी स्टेशन चालू हो जाएगा.दानापुर स्टेशन पर मदर सीएनजी स्टेशन के निर्माण के लिए नगर परिषद से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है.

पटना में  में अक्टूबर तक पांच और स्टेशन चालू करने का लक्ष्य है. बाइपास स्थित मीठापुर, जीरोमाइल, बिक्रम, मनेर और टोल प्लाजा के पास एक-एक सीएनजी स्टेशन चालू होगा. इन स्टेशनों पर पाइपलाइन से गैस पहुंचेगी. इसके लिए फुलवारी से पटना सिटी तक पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभीतक  पटना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर अभी 22 सीएनजी स्टेशन हैं. अभी बेली रोड पर चार, दीघा में दो, कंकड़बाग में दो, दीदारगंज, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर और जीरोमाइल के पास एक-एक स्टेशन है.

CNG STATION