पटना में घर बनाने के लिए अब लगेगा 10 गुना फीस.

सिटी पोस्ट लाइव : पहले से ही महंगाई झेल रहे  बिहार के लोगों को अब अपना घर बनाने के लिए  सरकार को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा. पटना समेत राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में घर बनाना अब  महंगा हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी शहरी निकायों के लिए नए सिरे से बिल्डिंग परमिट फीस (भवन अनुमति शुल्क) तय की है.बिल्डिंग परमिट फीस में दस से पंद्रह गुना तक वृद्धि की गई है. हर शहरी निकाय के लिए तीन श्रेणियों में शुल्क तय किया गया है.नक्शे की स्वीकृति के समय ही प्रति वर्ग मीटर बिल्डिंग परमिट फीस ली जाएगी. एक जनवरी 2024 से शुल्क स्वत: 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा.

 

पटना महानगर इलाके में घर बनाना सबसे महंगा होगा. यहां दो मंजिला तक भवन बनाने के लिए 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर, तीन से पांच मंजिला भवन के लिए 150 रुपये प्रति वर्ग मीटर और पांच मंजिला से ऊंचे भवनों के लिए 200 रुपये प्रति वर्ग मीटर शुल्क देना होगा.पटना महानगर कोर क्षेत्र के अंतर्गत पटना नगर निगम, दानापुर, फुलवारीशरीफ, मनेर, संपतचक जैसे इलाके आएंगे. पटना के अलावा अन्य नगर निगम वाले शहरों में दो मंजिला भवन तक 80 रुपये प्रति वर्ग मीटर, तीन से पांच मंजिला तक 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर और पांच मंजिला से ऊंचे भवन के लिए 120 रुपये प्रति वर्ग मीटर शुल्क देना होगा.

 

नगर परिषद वाले शहरों में दो मंजिला भवन तक 60 रुपये प्रति वर्ग मीटर, तीन से पांच मंजिला तक 80 रुपये प्रति वर्ग मीटर और पांच मंजिला से ऊंचे भवन के लिए 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर शुल्क देना होगा.नगर परिषद् वाले शहरों में दो मंजिला भवन तक 40 रुपये प्रति वर्ग मीटर, तीन से पांच मंजिला तक 60 रुपये प्रति वर्ग मीटर और पांच मंजिला से ऊंचे भवन के लिए 80 रुपये प्रति वर्ग मीटर शुल्क देना होगा.

building fee