बिहार में 90 दिनों के अंदर खुलेंगे 110 नए अस्पताल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के स्वास्थ्य मंत्री लगातार एक्शन में हैं.मंगल पाण्डेय जबसे स्वास्थ्य मंत्री बने हैं सरकारी अस्पतालों की सूरत बदल गई है.इसकी प्रमुख वजह है हर अस्पताल की लगातार मॉनिटरिंग. मंत्री ने अपने सरकारी आवास पर एक विशेष सेल बना रखा है .यह सेल में बैठे लोग सीसीटीवी के माध्यम से दिन रात सरकारी अस्पतालों पर नजर रखते हैं और जरुरी निर्देश देते रहते हैं. अब मंगल पाण्डेय ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है. राज्य में 90 दिनों के अंदर लगभग 400 करोड़ की लागत से 110 नए अस्पतालों का उद्घाटन होने जा रहा है.

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इनमें पांच जिला माडल अस्पताल समेत मातृ-शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रमुख हैं.बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का है. शनिवार को राजधानी के स्वास्थ्य भवन के सभागार कक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ये जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कोशिश सरकारी अस्पतालों में स्थारिय चिकित्सा व्यवस्था स्थापित करने की है.कामयाबी मिल भी रही है.सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा बढ़ा है.लोग बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल पहुँचने लगे हैं.

Share This Article