सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद एनडीए के नेता उत्साहित हैं. अब 18 से 25 साल के युवा वोटरों को नीतीश राज में आये बदलाव और लालू राबडी राज के जंगल राज से अवगत कराने की योजना बना रहा है. सोमवार को जेडीयू की तरफ से ऐलान किया गया कि जल्द ही एक फिल्म रिलीज की जाएगी. इस फ़िल्म में 2005 के पहले और 2005 के बाद का बिहार कैसा है? इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म का नाम होगा ‘नीतीश कुमार का बिहार’ .हर गांव से लेकर प्रखंड तक इस फ़िल्म को एक अभियान के तहत दिखाया जाएगा.
इस फ़िल्म को देख कर लोगो का खून खौल जाएगा. नीतीश कुमार के प्रति लोगो की श्रद्धा बढ़ जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA की चुनावी तैयारी के बारे में कहा कि एनडीए के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. नए साल से इसकी शुरुआत होगी. इस बैठक में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता पूरी एकता और बेहतर तालमेल के साथ जुटेंगे. हर बैठक में एनडीए के प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे. हर पहलू पर चर्चा होगी. एनडीए का नारा है 2025 में 225 पार उस लक्ष्य को पाना है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एक ही कोशिश है किसी तरह से अनाप-शनाप बयान देते रहे. लेकिन एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने शब्दों की मर्यादा बरकरार रखा. लालू यादव का जादू अब खत्म हो गया है. लालू यादव परिवार बाद से बाहर नहीं जा सकते. लेकिन जनता सबका जवाब दे रही है. बिहार अब बदल रहा है. बिहार में इतना विकास कार्य हो रहा है जिसे जनता देख रही है.