बिहार में सर्दी और बढ़ने के आसार, दिन में मौसम शुष्क, रात में ठिठुरन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पंखा नहीं चलाने पर उमस, चलाने पर ठंड.बिहार में पछुआ हवाओं के चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पछुआ हवा चलने के कारण सुबह के समय पटना सहित अधिसंख्य भागों में कोहरे का प्रभाव बना हुआ है.साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है.दिन में उमस और गर्मी का अहसास हो रहा है.रात में ठंड बढ़ जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार देर से लेकिन कड़ाके की ठंड पड़नेवाली है.

 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना समेत अन्य जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजधानी में आगामी तीन से चार दिनों के दौरान रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.तराई वाले इलाके के 15 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर,सीतामढ़ी , मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.पटना समेत अन्य जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजधानी में आगामी तीन से चार दिनों के दौरान रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.

 

रविवार को पटना सहित 15 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.पटना का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. आठ जिलों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.पटना का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस जबकि 13.0 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास व मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. पटना सहित आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्के कोहरा व तराई वाले भागों में घने कोहरे का प्रभाव बना हुआ है.

TAGGED:
Share This Article