सिटी पोस्ट लाइव : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है.फिलहाल कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है.ब इस चुनाव परिणाम को लेकर बिहार से भी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि रुझान अभी आने शुरू हुए हैं.मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना ही एनडीए सरकार का काम है. केंद्र की सत्ता में बैठे बड़े ओहदे के लोग गरीबों को गुमराह कर राज करते हैं. ईडी, सीबीआई इन सब पर से तो लोगों का भरोसा ही उठ गया है.जो इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाएगा, उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि अति पिछड़ा समाज के लोग एकजुट हों और अपने अधिकार और हक की लड़ाई को बुलंद करें.मुकेश सहनी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही चरम सीमा पर है. इनकी पार्टी में हत्या, दंगा करवाने वाले लोग भी सत्ता में बैठे हैं. वे बिहार में अपनी ताकत से सरकार बनाएंगे और समाज में बराबरी का हक पाएंगे. निषाद समाज अपना भविष्य खुद तय करेगा.हमारा समाज चार नहीं, 40 विधायक बनाएगा.