सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दशहरा से पहले गुरुवार को बाढ़ प्रभावित 18 जिलों के तीन लाख 21 हजार 792 परिवारों के खाते मे सात-सात हजार रुपये की राहत राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी है.इससे पहले मुख्यमंत्री ने पहले चरण मे चार लाख 38 हजार 529 परिवारों के खाते मे 306.97 करोड़ रुपये की राशि भेजी थी. ऐसे मे बाढ़ से प्रभावित कुल सात लाख 60 हजार 321 परिवारो के खाते मे 532.22 करोड़ रुपये भेजे गये है. मुख्यमंत्री ने किसानों की फसल क्षति की राशि का भुगतान दीपावली के पहले अवश्य करने का निर्दश अधिकारियों को दिया है.
1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ मे हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. सरकार में आने के बाद से आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए हमलोग लगातार तत्पर रहते हैं. किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान फसल की क्षति होने वाले कोई भी किसान छूटे नहीं, सभी को राशि मिल जाए, इसका अधिकारी ध्यान रखें. कृषिविभाग तेजी से काम करे.
बैठक मे आपदा पबंधन विभाग की संयुक्त सचिव साहिला ने बाढ प्रभावितों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे चरण मे बिहार के 18 जिले प्रभावित हुये है. बाढ़ पभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी गयी है. कृषिविभाग के विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रथम चरण और दूसरे चरण मे आयी बाढ़ से 16-16 जिलों का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इससे फसल क्षति हुई है. फसल क्षति के रूप में पहले चरण के लिए 229 करोड़ और दूसरे चरण के लिए 261 करोड़ रुपये का आकलन किया गया है.