होने वाली है सिपाहियों की बंपर बहाली

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव

रांची: झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड पुलिस जल्द ही सिपाहियों के कुल 4919 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने जा रही है। इस बार पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ की सीमा को घटाया जा सकता है, साथ ही दौड़ के लिए समय में भी बदलाव हो सकता है।

इसके अतिरिक्त, सेना की तर्ज पर 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, और ऊंची कूद जैसे नए मानक भी लागू किए जा सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

पहले, झारखंड पुलिस के इन 4919 रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षण अगस्त 2024 तक पूरा कराने की योजना थी, लेकिन एजेंसी का चयन नहीं हो पाने की वजह से यह काम समय पर पूरा नहीं हो सका। इसके बाद, विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू हो जाने के कारण भी प्रक्रिया में देरी हुई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सिपाही भर्ती के लिए अब तक आए आवेदन की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है और कुछ नीतिगत फैसले लिए जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जनवरी 2024 में सिपाही बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। 4919 पदों के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 

Share This Article