गरीबों के घर उजाड़ने पर भाकपा माले का विरोध, “हमें बसाओ, फिर उजाड़ो”

Manisha Kumari

सीटी पोस्ट लाइव

बेगूसराय: बेगूसराय जिला प्रशासन ने लोहिया नगर रेलवे किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे सैकड़ों परिवारों को 12 दिसंबर तक जगह खाली करने का नोटिस जारी किया है। ठंड के मौसम में प्रशासन द्वारा अचानक यह नोटिस मिलने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच गुस्से की लहर दौड़ गई है। प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ आज भाकपा माले के नेतृत्व में सैकड़ों परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक उन्हें दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे अपना आशियाना नहीं छोड़ेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान क्यों न देनी पड़े।

बेगूसराय जिला प्रशासन इस समय सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इसी सिलसिले में लोहिया नगर रेलवे किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे सैकड़ों परिवारों को 12 दिसंबर तक जगह खाली करने का नोटिस मिला है। गौरतलब है कि इन परिवारों में से 31 ऐसे परिवार हैं, जिन्हें कई साल पहले रहने के लिए सरकारी जमीन का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक उन्हें वह जमीन नहीं दी गई। अब 12 दिसंबर तक जगह खाली करने के आदेश मिलने के बाद इन परिवारों में नाराजगी है।

इस आक्रोश के चलते आज सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सरकार के इस फैसले का विरोध किया। इस दौरान लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक जगह नहीं दी जाती, तब तक वे अपनी झुग्गी नहीं छोड़ेंगे। भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें वैकल्पिक आवास मुहैया नहीं कराती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

नगर सचिव, भाकपा माले राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि “सरकार को पहले हमें बसाने का ठोस कदम उठाना चाहिए। फिर जब हम अपनी जगह पर सुरक्षित हो जाएं, तो प्रशासन को हमें हटाने का हक है। लेकिन गरीबों को बेघर करना गलत है। हम इस संघर्ष को तब तक जारी रखेंगे, जब तक हमारी आवाज़ सुनकर हमें अधिकार नहीं दिया जाता।”  इस मुद्दे को लेकर फिलहाल प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता का कोई स्पष्ट परिणाम सामने नहीं आया है।

Share This Article