बिहार के 40 बैंक खातों में ट्रांसफ़र हुए ठगी के 300 करोड़, खाताधारियों को पता तक नहीं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: देश भर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले की जांच में पता चला है कि साइबर ठगी के 300 करोड़ रुपये बिहार के 40 बैंक खातों में ट्रांसफ़र हुए हैं। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर थाने की पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने बैरिया के अनुराग सिंह और गुजरात के मयंक चौधरी को गिरफ़्तार किया है। दोनों से पूछताछ चल रही है।

पुलिस को शक है कि उत्तर भारत के मुज़फ्फरपुर, मोतिहारी और आस-पास के दूसरे इलाकों के जिन 40 खातों में पैसे भेजे गए हैं, उनके खाता मालिकों को इसकी जानकारी तक नहीं। भोले-भाले और कम पढ़े-लिखे लोगों से खाते की जानकारी लेकर इनका इस्तेमाल कर लिया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि पहले इन 40 खातों में ठगी के 300 करोड़ रुपए ट्रांसफ़र किए गए और फिर इन पैसों को वहां से कहीं और ट्रांसफ़र कर दिया गया।

पुलिस की जांच में पता चला है कि यह पूरी ठगी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गई है। लोगों को भारी मुनाफ़ा का झांसा देकर उनसे पैसे लिए गए और फिर सारे पैसे लेकर ठग चंपत हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस गिरोह का नेटवर्क बिहार से लेकर मुंबई और दूसरे महानगरों तक फैला हुआ है। इसमें  बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसमें कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है जिनके बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ है, ताकि उन लोगों तक पहुंचा जा सके जिन्होंने इन भोले-भाले लोगों के खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसों के ट्रांसफ़र के लिए कर लिया।

 

Share This Article