नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी व ममता बनर्जी पर कसा तंज

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना:  जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया एलायंस में पैदा हुए विरोधाभास पर अपनी बात रखी। ममता बनर्जी के नेतृत्व के सवाल पर नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर भी कटाक्ष किया और गठबंधन में समन्वय की कमी की ओर इशारा किया। नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी प्रसाद यादव जो आपसी समन्वय की बात करते थे, वह कहां गए? जब उन्हें नेतृत्व का मौका मिला था, तब उन्होंने चूक कर दी। अब उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। गठबंधन के दल अपनी मर्जी से बातें सामने रख रहे हैं, लेकिन जो सच्चाई है, वह सभी के सामने है।” 

नीतीश कुमार के महत्व को लेकर दिए गए सवालों पर नीरज कुमार ने साफ किया कि 2020 के चुनाव परिणामों के बाद भी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आग्रह पर उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद संभाला और बिहार में एनडीए को 30 सीटों का महत्व दिलवाया।  इसके बाद, नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी को यह पता है कि नीतीश कुमार कितने राजनीतिक होश में हैं। आज की स्थिति यही बताती है कि तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं, जबकि नीतीश कुमार को बिहार की जनता का आशीर्वाद मिला हुआ है।”

नीरज कुमार ने तेजस्वी के खिलाफ भी बयान दिया कि, “तेजस्वी मुझे लीगल नोटिस देते हैं, लेकिन जब सवालों का सामना करना होता है, तो उनका जवाब नहीं मिलता।”  इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। जदयू और आरजेडी के बीच की राजनीतिक लड़ाई का एक और दौर देखने को मिल सकता है, जिसमें गठबंधन की भविष्यवाणी और राजनीतिक समीकरण पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Share This Article