JDU में शामिल होगें खान सर, युवाओं को साधने की तैयारी.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : जानेमाने  शिक्षाविद खान सर जेडीयू में शामिल  होनेवाले हैं. गुरुवार की देर रात खान सर  जेडीयू के गलियारे में घूमते नजर आये.जेडीयू के कर्ताधर्ता पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आवास खान साहेब पहुँच गये. सूत्रों के अनुसार, लगभग डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात में बिहार में शिक्षा की बेहतरी के साथ-साथ खान सर कि जेडीयू  में संभावित भूमिका की चर्चा हुई. खान सर मनीष वर्मा से मुलाकात से पहले हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं.

25 अक्टूबर को नीतीश कुमार से खान सर से मुलाकात के बाद ही  उनके जेडीयू  में जाने की चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन तब खान सर ने फिलहाल राजनीति में जाने से इंकार किया था. अब जेडीयू  के रणनीतिकार और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि भूमिका पर चर्चा हुई. खान सर जदयू में शामिल होते है तो बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.खान सर छात्रों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर खान सर के लाखों फॉलोअर्स और छात्र जुड़े हुए हैं. प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से तैयारी कराते हैं. जेडीयू  खान सर को पार्टी में शामिल कर  युवा वोटरों को साधने की कोशिश करेगा. पार्टी को लगता है कि खान सर छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article