सिटी पोस्ट लाइव
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक बार फिर अपनी तीखी टिप्पणियों से राजनीति में हलचल मचा दिया है। जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति की जांच की मांग की है, तो उन्होंने सीधे जवाब दिया कि वह खुद प्रशांत किशोर को मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल ले जाएंगे। पांडे ने कहा, “मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं, और यदि उन्हें मानसिक समस्या है तो मैं उन्हें कोइलवर के मानसिक अस्पताल में ले जाऊंगा और उनका इलाज कराऊंगा। यह सब इसलिए क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों से उपवास पर थे और शायद उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई हो।”

स्वास्थ्य मंत्री ने इस बयान के बाद तेजस्वी यादव के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार की यात्रा को ‘दुर्गति यात्रा’ बताया था। पांडे ने कहा, “राष्ट्रीय जनता दल की दुर्गति बिहार की जनता ने की है। हम विश्वास रखते हैं कि 2025 में जब चुनाव परिणाम आएगा तो राष्ट्रीय जनता दल की दुकान बिहार से बंद हो जाएगी।”

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर भी पांडे ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी के घूमने से बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जब वह कल बिहार आएंगे, तो कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ जाएगी।” इसके अलावा, मंगल पांडे ने आईजीआईएमएस अस्पताल में नए और अत्याधुनिक वार्ड का उद्घाटन भी किया। इस वार्ड में विशेष रूप से ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज जैसे गंभीर मामलों का इलाज किया जाएगा। पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है, और आईजीआईएमएस में नई-नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं।