सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान के बाद अब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.उन्होंने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि अभी हाल ही में चतरा में हुई बैठक में हम के दस सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है.उन्होंने कहा कि हम एनडीए (NDA) में हैं, इसलिए इस पर चर्चा चल रही है. हमें जो भी सीट मिलेगी, उस पर चुनाव लड़ेंगे मगर यह तय है कि ‘हम’ झारखंड में चुनाव लड़ेगा.
गौरतलब है कि चिराग पासवान भी झारखण्ड में चुनाव लड़ने की जीद पर अड़े हुए हैं.चिराग तो यहाँ तक कह चुके हैं कि जरुरत पड़ी तो वो मंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान के इस तेवर से बीजेपी परेशान और नाराज है.बीजेपी ने उन्हें झारखण्ड में एक सीट देने का ऑफर दिया है लेकिन चिराग ने अभीतक हामी नहीं भरी है.दरअसल, चिराग पासवान बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से बीजेपी पर दबाव बनाये हुए हैं.ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी चिराग को मनाती है या फिर उनके चाचा का इस्तेमाल कर उन्हें डराती है.