‘महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम बनेगें मुकेश सहनी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी का तेजस्वी यादव के साथ समझौता हो चूका है. मंगलवार को खगड़िया में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत आयोजित विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) की बैठक में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा एलान कर दिया.उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम वीआइपी पार्टी से होगा.

 

पिछले विधानसभा चुनाव मे पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिनमें महज चार सीट ही वीआइपी के खाते में आई थी. इस हार की जवाबदेही हमें लेनी ही होगी. इस बार उस कमी को दूर कर पूरी ताकत लगानी होगी. उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण यात्रा तीन चरणों में चलेगी.उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित रहने और आरक्षण के मुद्दे पर सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया.

 

विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने निषाद संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को खगडिय़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि निषाद समाज अपनी सरकार बनाएगा और अपनी शर्त पर अपना अधिकार पाएगा.गौरतलब है कि मुकेश सहनी के तेजस्वी यादव से नाराज होने और उनके बीजेपी के साथ जाने की अटकलें लगाईं जा रही थीं.लेकिन जिस तरह से उन्होंने महागठबंधन सरकार में वीआइपी पार्टी के उप मुख्यमंत्री होने का दावा किया है, लगता है तेजस्वी यादव उन्हें ये कुर्सी देने को राजी हो गये हैं.

Share This Article