बेतिया में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन, नीरज ने कहा घोटाले के मामले में लालू से आगे निकला बेटा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

प•चम्पारण – प•चम्पारण जिला के बेतिया नगर स्थित ऑडिटोरियम में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी की एकजुटता और आगामी चुनावों के लिए तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण था। सभा में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद सदस्य नीरज कुमार बबलू ने एक आक्रामक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार की कड़ी आलोचना की। बबलू ने कहा, “लालू यादव ने चारा घोटाले में अपनी पहचान बनाई, लेकिन उनका बेटा उससे भी आगे निकल गया। उसने न सिर्फ उम्र घोटाला किया, बल्कि खेल और तनखाह घोटाले में भी अपना नाम दर्ज कराया।” 

उन्होंने कहा, “हमने हमेशा सुना था कि घोटाला केवल पुरुष करते हैं, लेकिन राबड़ी देवी ने भी अपने मैके में नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा ली।” बबलू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जदयू को मजबूत करें ताकि 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बने। 

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बिहार की समृद्धि की दिशा में चल रही प्रगति पर जोर देते हुए कहा, “यह धरती सामंतवादियों की धरती रही है, और हम सब इस धरती को प्रणाम करते हैं। आज बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है, और केंद्र सरकार भी नीतीश कुमार की सरकार के साथ मिलकर इस विकास को सुनिश्चित कर रही है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से जदयू को मजबूत करने की अपील की। 

नीरज कुमार बबलू (जदयू प्रवक्ता) ने भी जदयू के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करें। यह सम्मेलन एक नई उम्मीद और जोश के साथ समाप्त हुआ, जहाँ कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ अपनी प्रतिबद्धता दिखाई, बल्कि आगामी चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने का संकल्प भी लिया।

Share This Article