महिला सिपाही के रोमांटिक रील से हिला पुलिस मुख्यालय.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार महिला शिक्षकों और महिला आरक्षियों से परेशान है. बिहार पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों और सरकारी स्कूलों की महिला शिक्षक खूब रील बना रही हैं.महिला आरक्षी वर्दी में रोमांटिक रील बना रही हैं और शिक्षिका स्कूल में रील बना रही हैं.अब भोजपुर जिले की एक महिला सिपाही का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.एसपी ऑफिस के एक शाखा में कार्यरत गुंजा नामक एक महिला सिपाही का वर्दी में रोमांटिक गाने पर रील बनाते एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 वायरल वीडियो में महिला सिपाही ‘सजनी बड़ा प्यारा, रूप है ‘,तेरा गाने पर रील बनाती नजर आ रही है. इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने मैसेज पोस्ट कर कहा है कि उपरोक्त वीडियो और मामले की जांच वरीय पदाधिकारी से कराई जा रही है. हालांकि, सिटी पोस्ट लाइव  वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.गौरतलब है कि  बिहार पुलिस मुख्यालय ने बीते वर्ष निर्देश जारी कर वर्दी या हथियार के साथ रील बनने पर रोक लगा दी थी. मुख्यालय ने 15 मई 2023 को राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को निर्देश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर वर्दी, हथियार, गोला बारूद, के साथ खुफिया जगह पर अत्यधिक रील बना रहे हैं.इसी तरह का सर्कुलर शिक्षा विभाग ने भी जारी किया है.

TAGGED:
Share This Article