वेंटिलेटर पर शारदा सिन्हा, अचानक से बिगड़ गई तबीयत.

City Post Live

Sharda Sinha Health Update: 

 

सिटी पोस्ट लाइव:  लोकगायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से दिल्ली के एस्म अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार की रात से शारदा सिन्हा को फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है. इससे पहले वो प्राइवेट वार्ड में थीं. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि इस बार उनकी मां काफी मुश्किलों में हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर अंशुमन सिन्हा से बातचीत की और शारदा सिन्हा की तबीयत की जानकारी ली.लोकगायिका शारदा सिन्हा के हेल्थ अपडेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने के चलते उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में लोकगायिका शारदा सिन्हा का इलाज चल रहा है. शारदा सिन्हा लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं.

 

 

लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूजा-पाठ किया जा रहा है. पटना में भी लोग पूजा-प्रार्थना कर रहे हैं. जल्द स्वस्थ होने के लिए लोग कर रहे हैं प्रार्थना. पिछले कई दिनों से एम्स मे चल रहा है इलाज.समस्तीपुर जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरपुर एलौथ, जिसे लोग लगूनिया भी कह कर पुकारते हैं. इस गांव से शारदा सिन्हा का संगीत को लेकर के काफी गहरा रिश्ता है. यूं कहे तो इस गांव के हर गली से वह वाकिफ थी और वह कहते थे कि लगूनिया के मिट्टी में संगीत रचा और बसा है.

TAGGED:
Share This Article