सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त परीक्षा के छात्र आज पटना में जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित बीपीएससी आयोग के कार्यालय, बेली रोड के पास 10:30 बजे के बाद आंदोलन करेंगे। छात्रों का गुस्सा इस बात पर है कि बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू की जा रही है, जिसे वे पूरी तरह से अस्वीकार कर रहे हैं।
इस पूरे मामले की जड़ बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन से जुड़ी हुई है। छात्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से नाइंसाफी है और उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है। हालांकि बीपीएससी ने कल स्पष्ट किया था कि वे नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं कर रहे हैं, फिर भी छात्र इस मुद्दे पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को इस मामले में लिखित आश्वासन देना चाहिए कि नॉर्मलाइजेशन का कोई सवाल नहीं है।
बीपीएससी 13 तारीख को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है और आज से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इस मुद्दे को लेकर छात्र संगठन के नेता दिलीप कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा, “हम किसी भी हालत में बीपीएससी जाएंगे और अपनी बात आयोग के सामने रखेंगे। हम अपनी हक की लड़ाई लड़ेंगे।” दिलीप की यह बातें छात्रों में जोश और दृढ़ संकल्प भर रही हैं, और अब यह आंदोलन व्यापक रूप लेता जा रहा है।
दिलीप कुमार के नेतृत्व में इस आंदोलन का ऐलान होते ही बिहार लोक सेवा आयोग ने सुरक्षा बढ़ा दी है। यह मामला अब छात्रों के भविष्य से जुड़ चुका है और वे किसी भी कीमत पर अपनी आवाज़ उठाने के लिए तैयार हैं।