तेजप्रताप ने इस्कॉन के अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पटना के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास पर यौन शोषण का आरोप लगाकर बवाल मचा दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पुराना वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने कुछ दिन पूर्व इस्कॉन मंदिर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है.भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों के द्वारा किया गया है.

उन्होंने कहा है कि मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनौने कृत्य का खुलासा किया था, जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है. अगर पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती. नाबालिग बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामों की एक लंबी सूची है, जिसके आरोपित इस्कॉन पटना के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है.तेजप्रताप यादव के इस आरोप से खलबली मच गई है.सूत्रों के अनुसार अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर सकती है.

Share This Article