पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने एकबार फिर अपने भांजे तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है। साधु यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव में काबिलियत की कमी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी गलत लोगों की बातों पर चलते हैं और तेजस्वी के गलत फ़ैसलों से राजद का सत्यानाश हो रहा है। साधु यादव ने कहा कि लालू परिवार में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा ही एकमात्र ऐसी हैं जिनके पास राजनीतिक समझ है। मीसा काबिल हैं और पार्टी और परिवार का नेतृत्व करने की क्षमता रखती हैं।
साधु ने तेजस्वी के बजाए मीसा को आगे बढ़ाने की वकालत की। साधु यादव ने कहा कि रामकृपाल यादव के घर संजय यादव पानी पिलाते थे। उन्हें राज्यसभा सांसद बनाकर राजद को कोई फ़ायदा नहीं हुआ। ऐसे फ़ैसलों से पार्टी को नुकसान ही होता है। तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने यह भी कहा कि वे गोपालगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि वे किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
साधु यादव ने कहा कि 2025 में वे चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। साधु यादव ने कहा कि लालू परिवार में सिर्फ़ मीसा भारती से ही उनकी बात होती है। उन्होंने कहा कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पहले उनकी बात होती थी, लेकिन फुलवारीकांड के बाद अब तेजप्रताप भी उनसे बात नहीं करते। लालू ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि वे खुद को अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर बताते हैं और गमछा लेकर घूमते हैं लेकिन उन्हें ज़मीनी हकीकत का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद का माई समीकरण टूटता दिख रहा है। साधु यादव ने कहा कि जो लोग मुझ पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने पार्टी को खून-पसीने से सींचा है। भविष्य में उनकी क्या योजना है, इसे लेकर साधु यादव साफ़-साफ़ कुछ कहने से बचते रहे, लेकिन उन्होंने साफ़ कर दिया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।