सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 22 जिलों में अचानक पारा लुढ़क गया है.ठण्ड ने दस्तक दे दी है. कई स्थानों पर कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के मौसम बदलाव जारी है. पछुआ हवा के कारण जहां एक ओर मौसम शुष्क बना हुआ है वहीं तापमान में क्रमिक गिरावट जारी है.शुक्रवार को पटना सहित 22 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई जगह कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.सुबह के समय आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण सुबह चार बजे से छह बजे तक कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. तीन से चार दिनों तक पछुआ के कारण विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. इसका प्रभाव 23-24 अक्टूबर उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार व दक्षिण मध्य भागों के पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.