तिरहुत स्नातक उपचुनाव: मृत राजेश रौशन समेत 18 मैदान में.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में 18 में से किसी भी उम्मीदवार ने  नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार तक  नाम वापस नहीं लिया.इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने 18 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी.सबसे ख़ास बात  इस उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों में एक ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.उनका नाम  राजेश कुमार रौशन है. 17 नवंबर को उनका निधन हो गया था.

 

निर्वाची पदाधिकारी की ओर से इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दे दी गई थी. वहां से किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं मिलने पर उनके नामांकन को रद्द नहीं किया जा सका.निधन के बाद भी  उनकी उम्मीदवारी बरकरार है. एमएलसी चुनाव में अपने तरह का यह पहला मामला है, जहाँ चुनाव मैदान में एक मृतक भी उम्मीदवार है.निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी उम्मीदवारों की अंतिम सूची में दो महिला भी मैदान में हैं. राजनीतिक दल की ओर से उम्मीदवारी में तीन नाम हैं. इनमें जेडीयू  से अभिषेक कुमार झा, आरजेडी  से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डा. विनायक गौतम मैदान में हैं. इनके अलावा सभी 15 उम्मीदवार निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं.

 

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में इस बार डेढ़ लाख से अधिक मतदाता हैं. पांच दिसंबर को ये मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इकसे लिए चार जिलों में 197 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 89 मूल एवं 108 सहायक मतदान केंद्र हैं. मुजफ्फरपुर जिले में सर्वाधिक 67 हजार से अधिक मतदाता हैं. सबसे कम शिवहर में 6641 वोटर हैं. मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 86 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. सीतामढ़ी में 54, वैशाली में 48 एवं शिवहर में नौ बूथों पर मतदान होगा.

Share This Article