पटना में पिछले 14 घंटे से जाम, हजारों वाहन फंसे, लोगों में हड़कंप

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

बिहटा: बिहार की राजधानी में जाम थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. पटना के बिहटा में पिछले 14 घंटों से जाम की भीषण स्थिति बनी हुई है, जिससे यात्रियों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लगभग 10,000 से ज्यादा वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं, जिनमें एंबुलेंस, बारात पार्टियां, ट्रक और बसें भी शामिल हैं। खासकर एंबुलेंस में बैठे मरीजों और उनके परिजनों की हालत बेहद खराब हो गई है। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने का रास्ता बंद होने से लोग घबराए हुए हैं, और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

जाम के कारण सड़कों पर पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं, और किसी को भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। ट्रैफिक पुलिस भी इस स्थिति से निपटने में असहाय नजर आ रही है। कई यात्री हताश होकर पैदल ही आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अधिकारी मौके पर पहुंचने के बावजूद जाम की स्थिति को सुधारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं, लेकिन समस्या का हल अभी दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। बिहटा से लेकर पटना आरा रोड तक करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र पूरी तरह से जाम से भर चुका है।

स्थानीय लोगों और यात्रियों में गहरी निराशा और आक्रोश देखा जा रहा है। एक तरफ लोग देर रात से फंसे हुए हैं, तो दूसरी तरफ एंबुलेंस में बैठी बीमार महिलाएं और बच्चे इस जाम में परेशान हो रहे हैं। यह घटना पटना की यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, और लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाले।

Share This Article