सिटी पोस्ट लाइव :पटना के गांधी मैदान में रविवार को पुष्पफेम अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया.इस समारोह में पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. “पुष्पा छुकेगा नहीं” की आवाज से पटना गूंज उठा.लेकिन अल्लू अर्जुन ने बिहार के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि आपके प्यार ने पुष्पा को झुका दिया. अल्लू अर्जुन ने कहा कि बिहार की पावन धरती को मेरा सत-सत प्रणाम.पहली बार बिहार आया हूं.आपने बहुत प्यार दिया, इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.फिल्म में पुष्पा कभी नहीं झुका, लेकिन आप सभी के प्यार ने हमें झुका दिया. दर्शकों के अपार प्रेम और भीड़ को देखते हुए अपने प्रमुख डायलॉग ‘पुष्पा कोई फ्लॉवर समझे हैं क्या, अब मैं वाइल्ड फॉयर हूं’ सुनाया.
अल्लू अर्जुन ने कहा कि आप सभी दर्शकों का प्यार है कि फिल्म को अपार सफलता मिली है. तीन वर्षों का मेहनत आज आपके सामने है. फिल्म बनाने को लेकर सभी कलाकारों ने काफी मेहनत किया है.पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म प्रसारित की जाएगी ऐसे में पटना के लोगों का प्यार जरूरी है.अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने को दर्शक बेकाबू हो गए. मंच पर आते ही रश्मिका ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिनंदन करते हुए नमस्ते पटना कहा.समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार देश के सभी कलाकारों का स्वागत करता है.बिहार में नई फिल्म नीति लागू हो गई है. आप बिहार में फिल्मों का निर्माण करें इसके लिए सरकार की ओर से मदद की जाएगी. पुष्पा टू फिल्म को अपार प्यार बिहार के लोगों से मिलेगा.
दक्षिण भारतीय अभिनेता को मंच पर आने से पहले गांधी मैदान में लोक गीतों की महफिल सजी. मंच पर आसीन वरिष्ठ लोक गायिका डा. नीतू कुमारी नूतन ने अपने गीतों से पटना वासियों का पूरा मनोरंजन कराया. दर्शकों की फरमाइश पर उन्होंने देवी गीत मइया ओढ़ले फूलवा.. से सभी को आनंदित किया.मिथिला की लोक संस्कृति व भगवान श्रीराम का वंदन करते हुए गायिका ने रामजी से पूछे जनकपुर की नारी बता द बबुआ, लोगवा देते काहे गाली… को प्रस्तुत कर तालियां बटोरी.