बिहार में हो गई है ठंड की शुरुवात, पड़ेगी कड़ाके की ठंड.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : छठ पूजा तक लोगों को इसबार सर्दी का अहसास नहीं हुआ.मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे धीरे मौसम में बदलाव होने लगा है. बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. इसलिए, लोगों को जल्द ही सर्दी से बचने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.पिछले कई दिनों से बंगाल की खाड़ी से हवा में नमी की वजह से  हल्की धुंध और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना हुआ था. लेकिन अब अचानक मौसम बदल गया है.पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  अब पछुआ हवा की वजह से ठंड का अहसास होने लगा है.

 

मौसम विभाग के अनुसार ठंड देर से तो शुरू हो रही है लेकिन इस साल ठंड ज्यादा ख़ास होगी. नीना के प्रभाव से  ठंड और भी गहराएगी. अब हवा का रुख बदलने के साथ ही ठंड का असर महसूस होने लगेगा. आसमान साफ रहेगा, जिससे ठंडी हवाएं लोगों को कंपा देंगी.बिहार के निवासियों के लिए आज यानी 12 नवंबर का दिन साफ और सूखा रहेगा. पछुआ हवा की धीमी रफ्तार के बीच दिन का तापमान 30°C से 32°C तक रहने की संभावना है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में 18°C से 20°C के बीच दर्ज किया जाएगा. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 20°C से 22°C तक रहेगा.

Share This Article