सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक ही दिन सत्ताधारी दल से जुड़े दो नेताओं की हत्या को लेकर सुशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मधेपुरा में बीजेपी के जिला महामंत्री के पिता को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दरभंगा जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. अपराधियों ने उस समय निशाना बनाया जब वो अपने घर के आगे ही टहल रहे थे. बिहारशरीफ में एक मुखिया सह जेडीयू नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वो अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया.
बिहारशरीफ के बेन प्रखंड की आट पंचायत के मुखिया और जेडीयू नेता कारू तांती (65 वर्ष) की गुरुवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. बेन प्रखंड बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार का गृह प्रखंड है और मुखिया कारू तांती उनके करीबी थे. मुखिया कारू तांती अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उन पर गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. पीठ में गोली लगने के बाद मुखिया को तत्काल बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.