आसमान छूती लहसुन की कीमतों के बीच ट्रक लेकर आए लुटेरे, लूट लिया 25 लाख का लहसुन

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव

गया: लहसुन की कीमतें आसमान छू रही हैं। लहसुन की कीमत 400 रुपये प्रति किलो के भी पार चली गई है। इस बीच बिहार के गया जिले में लुटेरों ने लहसुन की लूट की एक बड़ी घटना को अंज़ाम दिया है। लुटेरे आमस थाना के अकौना गांव के पास जीटी रोड पर ट्रक लेकर आए और 25 लाख का लहसुन लूट कर फ़रार हो गए। इतनी बड़ी लूट से जहां इलाके के आम लोगों में दहशत हैं वहीं पुलिस को कुछ कहते नहीं बन रहा।

 

लहसुन के गोदाम से इतनी बड़ी लूट के बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। आस-पास के स्थानीय लोगों ने बताया कि लुटेरे ट्रक लेकर गोदाम पहुंचे और दो घंटे के भीतर सारा लहसून ट्रक में लादकर चल दिए। शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। हालांकि अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 

सूत्रों के मुताबिक अपराधी हथियार से लैस थे। वे गोदाम में घुसे और हथियार के बल पर गोदाम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद सारा लहसुन ट्रक में लोड कर लिया और चलते बने। अपराधियों की बढ़ी हिम्मत का अंदाज़ा इससे लगता है कि अपराधी अपने साथ सीढ़ी तक लेकर आए थे और बेखौफ़ होकर घटना को अंज़ाम देकर निकल गए।

Share This Article