सासाराम में गोलीबारी से मचा हड़कंप, पपीता व्यवसाई के घर दबाव डालने पर आरोपियों ने चलायी गोलियां

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

रोहतास। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में एक और ह्रदय विदारक घटना सामने आई, जब पूर्व विवाद से जुड़े हत्या मामले में आरोपियों ने पपीता व्यवसाई के घर पर दिनदहाड़े गोलीबारी की। गोलियों की आवाज़ सुनकर पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया, लोग घबराकर अपने घरों में दुबक गए। घटनास्थल पर कुछ पल के लिए इलाके में सन्नाटा छा गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई।

पीड़ित पपीता व्यवसाई मोहम्मद अंजिम ने बताया कि अगस्त 2023 में उनके भाई मोहम्मद अफरोज आलम उर्फ चीकू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। “मैंने अपना सब कुछ खो दिया, भाई की लाश से चिपक कर मैं दिन रात रोया । अब मेरे सामने वही लोग आकर मुझे धमका रहे हैं, केस वापस लो नहीं तो , ठीक से जीने नहीं देंगे,”।

उन्होंने आगे कहा कि आज जब उन्होंने आरोपियों के दबाव को नकारते हुए केस वापस लेने से इनकार किया, तो आरोपियों के गुर्गों ने उनके घर पर गोलीबारी शुरू कर दी। “मैं अपनी जान की भीख नहीं मांग रहा हूं, मैं सिर्फ अपने भाई की मौत का न्याय चाहता हूं। क्या हमारे घर में सुकून से रहना भी गलत है?”

गोलियों की तड़तड़ाहट से जैसे मोची टोला में जिंदगी रुक गई हो। हर तरफ अफरातफरी का माहौल था। मोहल्ले के लोग अपनी खिड़कियों और दरवाजों से झांककर देख रहे थे, कुछ लोग सहमे हुए थे, तो कुछ अपने बच्चों को अपनी बाहों में कसकर खींच रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस खौफनाक घटना के बाद उनकी सक्रियता और जांच पर सवाल उठ रहे हैं।

Share This Article