सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से जंगल राज की तस्वीर सामने आई है. हर जगह ठांय-ठांय हो रहा है.अपराधी दिन दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज इलाके में जमीन कारोबारी पुष्कर सिंह उर्फ बाबुल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुष्कर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुष्कर बाइक से ब्लाक गेट की तरफ से मंदिर की ओर जा रहे थे.बदमाश उनके ठीक पीछे थे. पुष्कर जैसे ही यूनिसन स्कूल के समीप पहुंचे बदमाशों ने पहली गोली चला दी.उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इससे बचने के लिए पुष्कर मंदिर की तरफ अपनी बाइक छोड़कर बगल की नर्सरी में छिपने के लिए भागे, लेकिन बदमाशों ने खदेड़ कर उन्हें गोली मार दी.
दूसरी घटना में मधुबनी में दिनदहाड़े एक जेल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जेल आने के दौरान बेहट के समीप अपराधियों ने उसे रोका और वह जान बचाने के लिए भागा. लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे तीन गोली मार दीं. झंझारपुर उपकारा में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार की दिन दहाड़े हत्या से लोग दहशत में हैं.तीसरी वारदात दरभंगा में हुई है.दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक हथियारबंद व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की. हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, इस पिटाई से उसकी मौत हो गई है.उसके पास से एक मस्कट रायफल 41 कारतूस धारदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.