सिटी पोस्ट लाइव : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव के अलावा उनके रिश्तेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के कई ठेकेदार ईडी की रडार पर हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी इन ठेकेदारों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है. ठेकेदार प्रवीण चौधरी बिचोलिया शादाब खान और कारोबारी पुष्पराज बजाज फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद है. इनसे पूछताछ के आधार पर जो सुराग मिले हैं उसके बाद ईडी ने अपनी जांच सघन और तेज कर दी है. आने वाले दिनों में आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नी के अलावा दोनों के करीबी रिश्तेदारों को नोटिस देकर ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.
इस मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव के अलावा 13 लोग नामजद और कई लोग अज्ञात अभियुक्त बनाए गए हैं. इन सभी पर ईडी ने केस दर्ज किया है. मनी लांड्रिंग मामले में संजीव हंस गुलाब यादव और प्रवीण चौधरी के अलावा संजीव हंस की पत्नी मोना हंस, गुलाब यादव की पत्नी अंबिका यादव, संजीव हंस के बहनोई गुरुबाल तेग, संजीव हंस के पिता लक्ष्मण दास के साथ पूछताछ कर सकती है. इन सभी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी भी हो सकती है. इनके साथ ही आनंद ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के देवेंद्र सिंह, आनंद सिंगला कंस्ट्रक्शन के सुरेश सिंगला और सुरेश सिंगला के रिश्तेदार कमलकांत गुप्ता एक्स आर्मी मांस प्रोटेक्शन सर्विस के सुनील सिंह और एक महिला वकील के अलावा तरुण राघव नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. इस मामले में बिहार की स्पेशल विजलेंस यूनिट भीं अलग से जांच कर रही है.