सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार की रात जमकर बवाल हुआ. पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गये. जमकर लाठी डंडे चले. कई युवा पुजारी जख्मी हो गए. लोगों में भगदड़ मच गई थी. इस झड़प की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और एक गुट के पुजारियों को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस ने काफी मशक्कत कर के मंदिर परिसर में शांति बहाल करवाया. तनाव नहीं फैले इसको लेकर मंदिर परिसर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.
इस्कॉन मंदिर के एक जख्मी साधु गिरधारी दास के द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार मंदिर के स्थानीय पुजारी मंदिर परिसर में गलत कार्य कर रहे हैं. इसका प्रमाण भी वीडियो के रूप में उनके पास है. इसके आधार पर ही मामले की शिकायत रविवार सुबह इस्कॉन अथॉरिटी के वरीय अधिकारियों से की गई थी. वहां से जब मेल आया तो वह आग बबूला हो गए. उक्त पुजारी ने बातचीत के लिए बुलाया. बातचीत के दौरान ही उन्होंने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया.