सिटी पोस्ट लाइव : परिवहन विभाग ने रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं को रक्षाबंधन की सौगात देने का फैसला लिया है. रक्षाबंधन के दिन सोमवार को महिला यात्रियों के लिए सिटी बस सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी. बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने वाली महिलाएं व छात्राओं को फ्री बस की सुविधा सुबह छह बजे से रात्रि 9:30 बजे तक मिलेगी.महिलायें भाइयों को राखी बाँधने कहीं भी सिटी बस से जा सकती हैं.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा राजधानी में कुल 135 सिटी सर्विस बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 25 इलेक्ट्रिक एवं शेष सभी सीएनजी बसें हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं एवं छात्राओं के लिए बस सेवा फ्री रहेगी. पटना नगर बस सेवा के मार्ग संख्या 111, 222, 444, 500, 555, 600, 888, 100, 200, 999 ( पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित बस) पर भी निःशुल्क यात्रा की जा सकती है.
Comments are closed.