18 जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत?

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में नवरात्र के दौरान बादलों की आवाजाही जारी है.मौसम विभाग के अनुसार मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है.अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.  मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मौसम पूर्वानुमान में जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षापात की संभावना है.मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

आसमान में बादल होने की वजह से  न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रात्रि में उमस और गर्मी से राहत मिली है.मौसम विभाग के अनुसार पूजा के दौरान बारिश हो सकती है. तराई से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.हालांकि गर्मी से पूरी तरह राहत अक्टूबर महीने तक नहीं मिलनेवाली.

TAGGED:
Share This Article