सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की होने वाली भर्ती में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका देने के सरकार के फैसले को लेकर बवाल मचा है.आज शनिवार को पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में बवाल मचाया. शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन का विरोध कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज गांधी मैदान से मार्च निकाला.पटना में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए.
शनिवार की सुबह 2000 से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी सबसे पहले गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. फिर हाथों में तिरंगा लिए पैदल मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर के बाद रोक दिया.पुलिस के समझाने के बाद भी जब शिक्षक अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. डाक बंगला चौराहे से पुलिस ने उन्हें पटना जंक्शन तक खदेड़ा. पुलिस ने 18 शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है, इनमें 2 महिलाएं हैं. सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया है. दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म हो गया. सभी वापस लौट गए.
पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी ताकि अभ्यर्थियों को इससे आगे बढ़ने नहीं दिया जाए. फिर हल्का बल प्रयोग कर सभी को पीछे खदेड़ दिया. फिर सेंट जेवियर स्कूल, गांधी मैदान के पास लाठी चार्ज किया गया. अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों की मांग है कि डोमिसाइल नीति को फिर से लागू किया जाए.