सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के. पाठक तमाम विरोध के वावजूद बिहार के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई में सुधार को लेकर लगातार एक्शन कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक की कार्रवाई लगातार एक्शन में हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले वैसे शिक्षकों को जो निजी कोचिंगों में भी पढ़ाते हैं, नकेल कसने की तैयारी में हैं. कोचिंग में पढ़ाने वाले ऐसे सभी सरकारी शिक्षकों पर केके पाठक की नजरें हैं. सरकार ने ऐसे सभी शिक्षकों की सूची विभाग से मांगी है.
सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों के डीईओ से कोचिंग में पढ़ाने वाले ऐसे सरकारी शिक्षकों की सूची मांगी गई है. इसको लेकर जो आदेश जारी किया गया है उनमें शिक्षकों का नाम, पदस्थापित स्कूल का नाम और कोचिंग के नाम के साथ पूरी जानकारी मांगी गई है.दरअसल सरकार के शिक्षा विभाग को प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के शिक्षकों को लेकर शिकायत मिलती है कि नौकरी में रहते हुए कई शिक्षक कोचिंग संस्थानों में भी पढ़ाते हैं, ऐसे में सरकार ने अब सरकारी सेवा में रहते हुए कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का मूड बना लिया है और माना जा रहा है कि ऐसे शिक्षकों की सूची उपलब्ध होते ही विभाग उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.