फतुहा-बख्तियारपुर हाईवे पर तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज शुक्रवार को पटना के फतुहा में एक सड़क दुर्घटना हो गई है.इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.खबर के अनुसार बाइक सवार तीन लोगों को एक अज्ञात वाहन  ने रौंद दिया है.एक ही बाईक आर सवार होकर ये यीनों लोग रुकुनपुर से खुशरूपुर जा रहे थे. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.मृतकों की पहचान गंगा राय राहुल कुमार और शिवशंकर प्रसाद के रूप में हुई है.

 

पुलिस के अनुसा फतुहा में फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना हुई है.बाइक सवार तीनों लोग रुकुनपुर से खुशरूपुर की ओर जा रहे थे तभी मकसुदपुर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने तीनों को रौंदते हुए फरार हो गया.घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के रुकुनपुर गांव निवासी गंगा राय (50 वर्ष), राहुल कुमार (22 वर्ष) व महम्मदपुर गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद (30 वर्ष के रूप में हुई है. तीनों ईंट भट्ठा पर ईंट लाने के लिए घर से निकले थे.

TAGGED:
Share This Article