जीतन राम मांझी नीतीश को नहीं मानते विकास पुरुष.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार को विकास पुरुष मानने को तैयार नहीं हैं.उन्होंने कहा है –नीतीश कुमार विकास पुरुष त हथीं, लेकिन तब तक न मनबई, जब तक भूमि सुधार करके गरीब लोग के कल्याण न करअ हथीन. अगर ई काम कर देलथिन तो भारत रत्न के उपाधि खातिर हम प्रधानमंत्री से सिफारिश करबई.मतलब नीतीश कुमार को जीतन राम मांझी तभी विकास पुरुष मानेगें जब वो भूमि सुधार कानून लागू कर देगें.

 

गया जिले के बांके बाजार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) द्वारा आयोजित संकल्प रैली में ठेठ मगही में ये बातें केंद्रीय लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहते हुए आगे जोड़ा कि हम जो काम करते हैं, उसे नहीं कहते, लेकिन आज जरूरत पड़ी है तो कह रहे हैं.डोभी में 200 करोड़ की लागत से 15 एकड़ में टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा, इसके लिए केंद्र का संबंधित मंत्रालय पहल कर चुका है. मांझी ने दावा किया कि अनुसूचित जाति के लिए गया जिले में छह एकड़ में एक हब बनाया जाएगा, जिसमें एससी-एसटी के पढ़े-लिखे लोगों को व्यवसाय और उद्योग की ट्रेनिंग दी जाएगी.बिहार में चार-पांच क्लस्टर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। एमएसएमई द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा.

TAGGED:
Share This Article