मांझी ने मुसहर-भुईयां समाज को कलंकित किया:रत्नेश सदा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन छोड़कर BJP के साथ जाने के बाद जीतन राम मांझी पर JDU का हमला तेज हो गया है. मांझी के बेटे की जगह नीतीश कैबिनेट में शामिल JDU  नेता ,मंत्री रत्नेश सदा  ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरंभ से ही मुसहर समाज को सम्मान दिया है. पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को उन्होंने अपनी कुर्सी पर बिठाया. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया .लेकिन उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर मुशाहार समाज को कलंकित करने का काम किया है. JDU अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला ने  कहा कि जीतन राम मांझी ने समाज की भावनाओं को आहत किया और भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं. भाजपा के लोग देश से आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं.

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) छोड़कर जदयू में शामिल हुए लोगों के लिए जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में रत्नेश ने कहा कि जीतन राम मांझी यह बताएं कि क्या उनके स्वजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने चप्पल खोलकर जाते थे? अमित शाह से जब मांझी मिलने गए तो चप्पल उतारकर कमरे में प्रवेश मिला. मांझी ने समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. इसके लिए उन्हें समाज से माफी मांगनी चाहिए.हम छोड़कर जदयू में आने वालों में सुनील भुईयां, कृष्णा भुईयां, रंजीत राम, रामदेव दांगर, किनदेव दांगर व उनके समर्थक रहे। जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह व वासुदेव कुशवाहा भी मिलन समारोह में उपस्थित रहे.

TAGGED:
Share This Article