मौसम विभाग का अनुमान आया सामने, बिहार में बढ़ेगी ठंड?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड में वृद्धि हो सकती है. पछुआ के प्रवाह से पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.उत्तर के अधिसंख्य भागों में सुबह मध्यम दर्जे के कोहरा रहेगा. पटना समेत अन्य जिलों में हल्की धुंध व कोहरे का पूर्वानुमान है. तीन दिन के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 25 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट हो सकती है. बुधवार को पटना सहित 25 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई जिसमें पटना का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस और जीरादेई में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम शुष्क होने के कारण आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। पछुआ के कारण सुबह और रात्रि में हल्की ठंड का प्रभाव बना रहेगा. न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से ऊपर है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 25 नवंबर से सक्रिय रहेगा. इसके कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है.बुधवार को पटना सहित 25 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस जबकि 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ जीरादेई में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना सहित 20 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.पटना का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 31.0 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के धुंध का प्रभाव बना रहा जबकि तराई वाले भागों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहा.

TAGGED:
Share This Article