सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव : बड़कागांव के ग्राम इतिज स्थित पीट कार्यालय में एनटीपीसी के तहत एनएमएल के पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के तत्वाधान में 67वां खान सुरक्षा सप्ताह आज दूसरा दिन मनाया गया । मुख्य अतिथि आई एस ओ सह निरीक्षक आफताब अहमद , खान प्रबंधक अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया। इसके पहले पीट कार्यालय पहुंचते ही अतिथियों को क्षेत्रीय गीत व नृत्य से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा संबंधित अधिकारियों एवं खान कर्मियों ने संकल्प लिया। मौके पर मुख्य अतिथि आइसो सहनिरीक्षक आफताब अहमद ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है खान से संबंधित सभी अधिकारियों कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जितने भी सुरक्षा संबंधित नियम बनाया गया है, सभी अधिकारियों एम कर्मियों को अनुपालन करना आवश्यक है। एनटीपीसी का उद्देश्य रहता है कि सुरक्षा के लिए उच्च श्रेष्ठ प्राप्त करना और इसका परिणाम भी देखने को मिलता है। पकरी बरवाडीह कोल परियोजना को सुरक्षा के मामले में भी पिछले वर्ष अवार्ड दिया गया था। हम चाहते हैं कि इस परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मी इसका अच्छा रिजल्ट दें। ताकि इस बार भी इसी परियोजना को अवार्ड मिले। खान प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाता है इसके लिए लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला, प्रतियोगिता, नाट्य कला की प्रस्तुत की जाती है। इतना ही नहीं सुरक्षा की जागरूकता के लिए आॅडियो वीडियो द्वारा भी हम लोग प्रसारित करते रहते हैं। खान सुरक्षा एवं वाहनों में सुरक्षा के लिए पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसे देखकर लोग प्रभावित हुए। वहीकार्यक्रम में आइसो निरीक्षक आफताब अहमद ने माइनिंग आॅपरेशन, प्लानिंग एंड सर्वे, मेडिकल संबंधित 15 स्टाल को अवलोकन किया। मौके पर चंद्र शेखर, खान प्रबंधक अरविंद सिंह, अमित कुमार, मधु रंजन, बलराम मंडल, पवन कुमार सिंह, कमलेश सिंह, सरोज प्रसाद, प्रदीप कुमार, पी आर ओ दिलीप ठाकुर समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।