बिहार के कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, विधायक से मांगी थी रंगदारी

Deepak Sharma

 

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ़) और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिहार का कुख्यात अपराधी सरोज राय मारा गया। हरियाणा के मानेसर के गुरुग्राम जिले के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में उसका एनकाउंटर हुआ।  

शुक्रवार की सुबह 4 बजे पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया। बता दें कि सरोज राय पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

एनकाउंटर की पूरी कहानी:
सरोज राय पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उसने बिहार के रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी की मांग की थी और पैसा नहीं देने पर विधायक व उनके परिवार की हत्या करने की धमकी भी दी थी। इस सूचना के बाद से बिहार पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बिहार एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि सरोज राय हरियाणा में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

पुलिस पर की फ़ायरिंग
शुक्रवार की सुबह सरोज राय अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, जिससे सरोज राय घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल सरोज राय को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी, जिनका इलाज जारी है। यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम राजेश फोगाट के नेतृत्व में की गई थी।

 

Share This Article