सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली और छठ पूजा तक गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को अब गर्मी से राहत मिल गई है.तेजी से मौसम बदल रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव और शुष्कता है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 12 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में मध्यम कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना में सुबह के समय धुंध और हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. राजधानी समेत प्रदेश में पछुआ के प्रवाह से मौसम में बदलाव हो रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 जिलों के सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर और कटिहार जिले में मध्यम दर्जे के कोहरा छाए रहने के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध व हल्के कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. तराई वाले इलाकों के 12 जिलों के पूर्वी व पश्विम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिले में सुबह के समय बहुत घना कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अगले दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे गिरावट का पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 25 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.पटना के न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री गिरावट के साथ 18.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 12.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को पटना के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री गिरावट के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.